विजयादशमी के अवसर पर थाना गुढ़ में विधायक नागेंद्र सिंह ने किया शस्त्र पूजन
थाना प्रभारी ने विजयदशमी के पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की करी अपील त्यौहार में खलल डालने वालों पर सख्ती से निपटेगी पुलिस, विसर्जन पॉइंट पर पुलिस टीम के साथ रक्षा समिति के सदस्य रहेंगे मौजूद

विजयादशमी के अवसर पर थाना गुढ़ में विधायक नागेंद्र सिंह ने किया शस्त्र पूजन
थाना प्रभारी ने विजयदशमी के पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की करी अपील त्यौहार में खलल डालने वालों पर सख्ती से निपटेगी पुलिस, विसर्जन पॉइंट पर पुलिस टीम के साथ रक्षा समिति के सदस्य रहेंगे मौजूद
विजयादशमी के अवसर पर थाना गुढ़ में शस्त्र पूजन किया गया।विधायक नागेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना सिंह, जिला मंत्री बाबूलाल यादव, मंडल अध्यक्ष अनंत गुप्ता, डीएसपी हेडक्वार्टर उदित मिश्रा, सेवानिवृत डीएसपी भूपेंद्र सिंह, तहसीलदार अरुण यादव, नायब तहसीलदार महिमा पाठक, थाना प्रभारी गुढ़ शैल यादव, गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने पूजन-अर्चन किया।
पारंपरिक रीति-रिवाज और विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की गई। विजयादशमी पर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजन करने की परंपरा रही है।इसी परंपरा के अनुसार थाना प्रभारी गुढ़ शैल यादव द्वारा द्वारा थाना में हुए कार्यक्रम में पूरे विधि विधान एवं नियमों के अनुसार शस्त्रों एवं पुलिस के वाहनों का पूजन किया गया। साथ ही क्षेत्र की खुशहाली एवं उन्नति के लिए हवन का आयोजन भी किया गया।
क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी
शस्त्र पूजन एवं हवन कार्यक्रम की समाप्ति आरती के साथ हुई। इसके बाद वाहनों की पूजा की गई।विधायक नागेंद्र सिंह एवं थाना प्रभारी शैल यादव ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समस्त थाना क्षेत्र के लोगों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गई।थाना में आयोजित दशहरा पूजन कार्यक्रम में थाना का स्टाफ सुरक्षा समिति के सदस्य सहित पत्रकार गण उपस्थित रहे।




