प्राथमिक पाठशाला बांधी का हाल कुछ इस तरह है कि मास्टर बिना कपड़ों के पढ़ाते है बच्चों को पढ़ाना तो दूर यहां तो कुछ और ही दिख रहा
ये है सरकार की योजना कि बेटी पढाओ आगे बढाओं का सच

प्राथमिक पाठशाला बांधी का हाल कुछ इस तरह है कि मास्टर बिना कपड़ों के पढ़ाते है बच्चों को पढ़ाना तो दूर यहां तो कुछ और ही दिख रहा
ये है सरकार की योजना कि बेटी पढाओ आगे बढाओं का सच
*जी हाँ यह ताजा मामला है रीवा जिले के रायपुर कर्चु. ब्लाक अंतर्गत बरसैता संकुल स्थिति प्राथमिक पाठशाला बांधी का है जहां बच्चों को पढ़ाने के नाम पर बच्चों से स्कूल में झाड़ू पोछा लगवाया जा रहा है साथ में मास्टर बिना कपड़ों के भी दिख रहे है।
आप को बता दें कि जहां सरकार बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल में सारी व्यवस्था कर रही है वहीं शिक्षक सरकार के नियमों का धज्जियां उड़ाया जा रहा है आप वायरल बीडियो में देख सकते है कि घर से गार्जियन बच्चो को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते है लेकिन स्कूल पहुंचते ही शिक्षक उन छात्रो के साथ दुर्व्यवहार करते देखने को मिले क्या सरकारी स्कूलों में सरकार ने झाड़ू पोछा वाले नहीं रखते अगर रखते है तो इन बच्चों से क्यों इस तरह का कृत्य करवाया जाता है ये एक बड़ा सवाल है
इतना ही नहीं गुढ़ पत्रकार इन्द्रभान उपाध्याय ने उक्त दृश्य का बीडियों बना कर वायरल करते हुए बताया कि बरसैता संकुल स्थिति बांधी प्राथमिक पाठशाला स्कूल परिसर में मास्टर गांजा का भी सेवन करते है अगर ये सच है तो जो बच्चे पढ़ने आते है उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आखिरकार बांधी स्कूल में इतनी ढिलाइ क्यों है क्या शासन प्रशासन इन पर निगाह नहीं रखती है अगर रखती है तो ऐसा क्यों हो रहा है क्यों इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
शासन प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध है कि इस मामले की जांच करे अन्यथा इन बच्चों की भविष्य बहुत जल्द खराब हो जाएगी। और बिहार जैसा मामला सामने होगा।




