श्रद्धालुओं की बस सड़क में धँसी मैहर में सीवर लाइन निर्माण कार्य बना जीवन संकट का कारण*
सीवर लाइन निर्माण कार्य बना जीवन संकट का कारण*

*श्रद्धालुओं की बस सड़क में धँसी मैहर में सीवर लाइन निर्माण कार्य बना जीवन संकट का कारण*
*सीवर लाइन निर्माण कार्य के बाद सड़क रेस्टोरेशन में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है।
रविवार रात्रि में इस लापरवाही का खामियाजा मां शारदा के दर्शन हेतु आई एक बड़ी टूरिस्ट बस को भुगतना पड़ा, जो नगर के प्रमुख मार्ग पर अचानक धँस गई*।
बस “राय टूर्स एंड ट्रेवल्स” से आई थी और उसमें सवार श्रद्धालु – जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग थे बाल-बाल बच गए। यदि बस की ऊँचाई कुछ कम होती, तो यह घटना एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि सीवर लाइन कार्य के बाद ना तो ठीक ढंग से मिट्टी भरी गई, ना ही सड़क की मजबूती सुनिश्चित की गई। जिससे जगह-जगह सड़क धँसने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
नगर पालिका परिषद की सीवरेज समिति की सभापति प्रतिनिधि पवन दुवे ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नपा क्षेत्र मे सुरक्षा को लेकर अब सीवर के गुणवत्ता रहित कार्य के प्रति आम लोगो मे भय निर्मित हो रहा है। नगर पालिका सीवरेज समिति को विश्वास मे लिये वगैर सभी गुणवत्ता रहित कार्य किये जा रहे है
सीवर लाइन प्रोजेक्ट के देख रहे आधिकारी जनता की जान से खेल रही है। प्रशासन श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करना तो दूर, उनकी सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है। यदि शीघ्र ही इस प्रकार की लापरवाही रोकी नहीं गई, तो नगर पालिका की छवि आम आदमी की दृष्टि मे खराब हो रही है जिसे नगर पालिका सीवरेज समिति नगर पालिका के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करायेगी
उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की कि सीवर लाइन प्रोजेक्ट की गुणवत्ता की स्वतंत्र तकनीकी जांच कराई जाए।
जिन मार्गों पर सड़क रेस्टोरेशन नहीं हुआ है, वहाँ पुनः कार्य प्रारंभ कराया जाए।
दोषी अधिकारियों व ठेकेदार पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
यह सिर्फ एक बस नहीं फँसी है, यह नगर व्यवस्था की नाकामी का संकेत है।
मैहर जैसी धार्मिक और पर्यटन नगरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए, न कि ठेकेदारों की लापरवाही का बलि चढ़ाई जाए।




