मऊगंज: महादेवन जंगल में 10 दिन पुरानी लड़की की लाश मिलने से हड़कंप*
बताया जा रहा है कि यह लाश करीब *10 दिन पुरानी* है और शव की हालत बेहद खराब हो चुकी है

मऊगंज: महादेवन जंगल में 10 दिन पुरानी लड़की की लाश मिलने से हड़कंप*
मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वा के आदसराई स्थित महादेवन इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने जंगल के पास एक लड़की की सड़ी-गली लाश पड़ी देखी। बताया जा रहा है कि यह लाश करीब *10 दिन पुरानी* है और शव की हालत बेहद खराब हो चुकी है। महादेवन का इलाका पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है, जहां रोज कई लोग आते-जाते हैं, लेकिन *किसी ने भी इस लाश पर पहले ध्यान नहीं दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने बदबू आने पर आसपास तलाश की तो झाड़ियों के बीच उन्हें यह लाश दिखाई दी। लाश मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरे इलाके में *हड़कंप मच गया* और लोग तरह-तरह की आशंकाएं जताने लगे— *यह लड़की कौन है? कहां से आई? उसके साथ क्या हुआ?* इन सवालों के जवाब अब तक स्पष्ट नहीं हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सुबह से सूचना देने के बाद भी *पुलिस मौके पर नहीं पहुंची* थी, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा पहले से ही यहां एक पुलिस चौकी की मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच, पत्रकार *दीपक गुप्ता* ने जब इस मामले की जानकारी *एसपी मऊगंज* तक पहुंचाई, तो एसपी महोदय ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है और बताया है कि पुलिस टीम तुरंत मौके पर भेजी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द पोस्टमार्टम के बाद लड़की की पहचान की जाए और मौत के कारणों का खुलासा किया जाए। फिलहाल प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार जारी है।



