टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशमैहरराज्य

Maihar News: मैहर से 12 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने की कार्रवाई

आरोपी लॉटरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था। कार्रवाई में उसके घर से “पुलिस” लिखी स्कॉर्पियो कार भी बरामद हुई। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।

Maihar News: मैहर से 12 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने की कार्रवाई

आरोपी लॉटरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था। कार्रवाई में उसके घर से “पुलिस” लिखी स्कॉर्पियो कार भी बरामद हुई। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।

पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिले की साइबर सेल टीम ने मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लॉटरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ग्राम गोरा निवासी आरोपी अनूप पटेल को गिरफ्तार किया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।

लॉटरी के नाम पर ठगा 12 लाख रुपये
फिरोजपुर जिले के एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर 12 लाख रुपये का चूना लगाया गया है। जांच में सामने आया कि ठगी करने वाले आरोपी मध्य प्रदेश के मैहर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस पर फिरोजपुर जिला पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मैहर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से देर रात छापेमारी की पुलिस ने अमरपाटन थाना के ग्राम गोरा में दबिश देकर आरोपी अनूप पटेल को उसके घर से गिरफ्तार किया।

घर से बरामद हुई “पुलिस” लिखी स्कॉर्पियो कार
पंजाब पुलिस के छापेमारी के दौरान पुलिस ने नआरोपी के कब्जे से “पुलिस” लिखी एक स्कॉर्पियो कार भी बरामद की है। जांच में यह कार ठगी के दौरान उपयोग में लाई जा रही थी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के लिए पंजाब ले गई पुलिस
गिरफ्तार आरोपी को पंजाब पुलिस ने मैहर न्यायालय में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे पूछताछ के लिए फिरोजपुर ले जाया गया है। साइबर सेल अधिकारी नवनीत कौर ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से ऑनलाइन ठगी के मामलों में सक्रिय था और पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में लोगों को निशाना बना चुका है और जिसकी शिकायत पंजाब में की गई थी, जिसके बाद टीम मध्यप्रदेश के मैहर जिले पहुंची है और एक आरोपी अनूप पटेल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ भी की जा रही है।

थाना प्रभारी अमरपाटन विजय परस्ते ने बताया कि आरोपी से साइबर फ्रॉड में उपयोग किए गए मोबाइल, बैंक खातों और अन्य डिजिटल लेनदेन की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने दो साथियों के नाम भी उजागर किए हैं, जो फरार बताए जा रहे हैं। अमरपाटन के गोरा गांव के निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आगे की पूछताछ आरोपी से की जा रही है।

दो आरोपी अब भी फरार, तलाश में दबिश जारी
पुलिस का कहना है कि फरार दोनों आरोपियों की तलाश में टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में डिजिटल साक्ष्य जुटाने के लिए साइबर विशेषज्ञों की टीम भी जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!