गुढ़मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़
कमिश्नर कलेक्टर के निर्देश के बाद हटाया गया जानलेवा स्पीड ब्रेकर
बीते दिनों एक ही स्पॉट पर हुए थे दो बड़े सड़क हादसे

गुढ़ ब्रेकिंग
कमिश्नर कलेक्टर के निर्देश के बाद हटाया गया जानलेवा स्पीड ब्रेकर
बीते दिनों एक ही स्पॉट पर हुए थे दो बड़े सड़क हादसे
रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसैता हायर सेकेंडरी स्कूल के पास कल एक ही स्पॉट पर दो बड़े सड़क हादसे हो चुके थे इसकी मुख्य वजह बदवार सीतापुर मार्ग में बरसैता स्कूल के पास बनाया गया गलत तरीके से स्पीड ब्रेकर माना जा रहा था। इसकी खबर प्रमुखता के साथ सोशल मीडिया में फैलाई गई थी और साथ में कमिश्नर रीवा संभाग वीएस जामोद और कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा को भी अवगत कराया गया था जिसके बाद उन्होंने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल वहां से जानलेवा स्पीड ब्रेकर हटवा दिया गया।




