नौकरी या लूट? MP में पुलिस भर्ती के नाम पर युवाओं से लिए जाएंगे 10 करोड़, हर अभ्यर्थी होगा शिकार
पुलिस आरक्षक भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शुल्क लगा दिया गया है। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से 200 और आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

नौकरी या लूट? MP में पुलिस भर्ती के नाम पर युवाओं से लिए जाएंगे 10 करोड़, हर अभ्यर्थी होगा शिकार
भोपाल
पुलिस आरक्षक भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शुल्क लगा दिया गया है। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से 200 और आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
10 करोड़ रुपये से अधिक बेरोजगारों की जेब से जाएंगे-:
बड़ी बात यह है कि लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की ही शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाती है, पर परीक्षा शुल्क सभी आवेदकों से लिया जा रहा है। पुलिस आरक्षक के 7,500 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लगभग 10 लाख आवेदन आने की आशा है। ऐसे में 10 करोड़ रुपये से अधिक बेरोजगारों की जेब से जाएंगे।
7,500 पदों के लिए होनी है भर्ती-:
इसके अतिरिक्त कर्मचारी चयन मंडल अनारक्षित वर्ग के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये अलग से परीक्षा शुल्क ले रहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए ली जा रही शुल्क के पीछे पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का तर्क है कि पीईटी में नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें आने वाले खर्च को देखते हुए शुल्क निर्धारित की गई है।





Dice games are such a fascinating blend of luck & strategy! Seeing platforms like legend link legit offer easy Maya deposits is a huge plus for Filipino players-accessibility matters! Really elevates the experience.
Smart bankroll management is key with those high-volatility slots! Seeing platforms like jljl55 play app cater to local payments (GCash, PayMaya) & offer 24/7 support is a huge plus for Filipino players – builds trust, ya know? 👍
It’s smart to prioritize security when choosing a platform – VIP verification is key! Seeing features like that at jili boss casino login gives me confidence. Enjoy responsibly, folks! ✨