नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
बैठक में ने जिले में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और अधिकारियों से किया परिचय

नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और अधिकारियों से किया परिचय
अपराध नियंत्रण लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण व आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च दे प्राथमिकता
रीवा
रीवा जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस अनुविभागीय एवं थाना प्रभारियों की पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली।जिले की कानून व्यवस्था अपराध नियंत्रण नशा उन्मूलन और पुलिस की जन छवि जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।विशेषकर उन अपराधियों पर जो बार-बार अपराधों में संलिप्त पाए जाते हैं।
ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें।पुलिस अधीक्षक ने कहां कि अवैध नशे के कारोबार और मेडिकल नशे के दुरुपयोग को रोकने के लिए अभियान चालू होगा।युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए उन्हें खेल,संगीत और रचनात्मक गतिविधियों में जोड़ने का प्रयास किया जाए।साथ ही समाज के सभी वर्गों को मिलकर इस बुराई के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
जनसुनवाई की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें।पुलिस का मूल कर्तव्य जनता की सेवा करना है।हर नागरिक की समस्या को गंभीरता से लेकर उसका शीघ्र समाधान करें।पुलिस और समाज के बीच बेहतर तालमेल करें।समाज और पुलिस एकजुट होकर काम करें तो किसी भी प्रकार के अपराध पर नियंत्रण संभव है।पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के लिए पारदर्शिता,ईमानदारी और अनुशासन पर जोर दे।जिले के सभी थानों का दौरा करेंगे और आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं समझने का प्रयास।मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा और सेवा करना है।इस उद्देश्य को लेकर पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।




