इंदौरमध्य प्रदेशराज्य

Indore News: बायपास के गड्ढे बने काल! पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, लोगों ने सांसें थामकर गुजारी रात

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पेट्रोल से भरा एक टैंकर बायपास पर गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फैल रहे पेट्रोल को रोका।

Indore News: बायपास के गड्ढे बने काल! पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, लोगों ने सांसें थामकर गुजारी रात

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पेट्रोल से भरा एक टैंकर बायपास पर गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फैल रहे पेट्रोल को रोका।

शहर के बायपास पर एक बड़ी अनहोनी होते-होते बच गई, जब तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना नायता मुंडला के पास रात करीब 1 बजे हुई। भारत पेट्रोलियम का टैंकर (क्रमांक MP09-AL-7063) मांगलिया डिपो से पेट्रोल भरकर हरदा की ओर जा रहा था। ड्राइवर संजू पिता मानसिंह बंजारा के अनुसार, बायपास पर बने गड्ढों के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया।

पुलिस की मुस्तैदी ने बचाया शहर
टैंकर पलटते ही उसमें से पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया, जो सड़क और आसपास के गड्ढों में भर गया। इससे आग लगने का गंभीर खतरा पैदा हो गया था। सूचना मिलते ही टीआई देवेंद्र मरकाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को सील कर दिया ताकि किसी भी तरह की आगजनी की घटना को रोका जा सके।

क्रेन से सीधा किया गया टैंकर
पुलिस ने बिना समय गंवाए मैकेनिक को बुलाकर टैंकर के लीकेज की जांच करवाई और उसे बंद कराया। इसके बाद, यातायात को सुचारू रखने के लिए रात में ही क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कर सड़क से हटाया गया। इस त्वरित कार्रवाई के कारण सड़क पर जाम की स्थिति भी नहीं बनी। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में ड्राइवर संजू को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!