गुढ़ नगर की सडक सहित बस स्टैण्ड में आवारा मवेशियों का आतंक जस का तस
गुढ़ नगर पालिका परिषद अधिकारी क्यो नही दे रहे ध्यान सीग पर रेडियम लगा कर स्टैण्ड को गौ: शाला बना दिया गुढ़ नगर परिषद अधिकारी

गुढ़ नगर की सडक सहित बस स्टैण्ड में आवारा मवेशियों का आतंक जस का तस
गुढ़ नगर पालिका परिषद अधिकारी क्यो नही दे रहे ध्यान
सीग पर रेडियम लगा कर स्टैण्ड को गौ: शाला बना दिया गुढ़ नगर परिषद अधिकारी
नगर में आवारा रूप से बिचरण कर रहे गौः बंशो को गौ: शाला पहुंचाने सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत नगर परिषद झूठ बोल कटवाई
स्टैण्ड के ब्यापारी एवं यात्री व वाहन चालक परेशान आये दिन हो रही दुर्घटनाए
आपको बता दें कि पिछले माह जिला मुख्यालय जिला प्रशासन जिला कलेक्टर श्रीमती डाँ. प्रतिभा पाल द्वारा जिले के साथ साथ गुढ़ नगर पालिका परिषद अधिकारी एवं आस पास के ग्राम पंचायतों को अधिकार पत्र के माध्यम से आदेशित किया गया था कि राष्ट्रीयराज मार्गो नेशनल हाईवे व नगर के अन्दर सडको पर आवारा रूप से बिचरण कर रहे मवेशी जो आवागमन को बंधित कर हादसों को निमंत्रण दे रहे है उन सभी मवेशियों को सुरक्षित आस पास के सरकारी गौः शालाओं व कांजी हाउस पहुंचा कर सुरक्षित किया जाय जाय। इस आदेश को लेकर गुढ़ नगर पालिका परिषद अधिकारी श्री के.एन. सिंह द्वारा नगर परिषद के एक दर्जन कर्मचारियों की एक टीम बना कर बस स्टैण्ड एवं नगर के अन्दर व बाईपास में अपना अड्डा बना कर मार्ग बंधित कर रहे मवेशियो को गौः शालाओं तक पहुंचाने का आदेश तो जारी किया गया और नगर परिषद के कर्मी मवेशियों को हाकने आए भी लेकिन तीन कर्मचारियों को छोड बाकी कर्मचारियों को मवेशियों को हाकने लज्जा आ गई और तीन कर्मी जब एक सैकडा मवेशियों को हाकने व सुरक्षित स्थान ले जाने में नाकाम दिखे तो वे भी छोड दिए बाद गुढ़ सीएमओं द्वारा यह आदेश जारी किए कि इन सभी मवेशियों की सींग पर रेडियम लगा दिया जाय जिससे हादसे कम होगे लेकिन इन कर्मचारियों ने 10 -12 मवेशियों की सीग पर रेडियम लगा कर फोटो खीच कर अधिकारी महोदय जी को भेज फुर्सत हो गए और गुढ़ का बस स्टैण्ड व सडक इन आवारा मवेशियों का अड्डा बन कर रह गया वही जिला कलेक्टर के आदेश का पालन भी हो गया और सीएमओ साहब के आदेश का पालन इनके कर्मचारियों द्वारा कर दिए और दुकानदारो यात्रियों व वाहनो की समस्या जस की तस रह गई। और गुढ़ बस स्टेशन गोवर व आवारा मवेशियो से पट गया। धन्य है गुढ़ नगर पालिका परिषद और धन्य है अधिकारी महोदय और धन्य है नगर पालिका परिषद गुढ़ के कर्म चारी जो फोटो खिचवाने व काम की बजाय फोटो खीच कर प्रशासन को गुमराह कर देते है। आप देख सकते है गुढ़ बस स्टैण्ड में आवारा मवेशियो की किस तरह भीड उमडी है जैसे ये सभी मवेशी सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर पहुंच कर खद्यान लेने का इंतजार कर रहे हो ये तो हाल है गुढ़ विधान सभा क्षेत्र 75 के मुख्यालय केन्द्र बिन्द बस स्टैण्ड का इन मवेशियो की भीड में कौन यात्रियों दुकानदार या वाहन कैस निकल सकता है यह सोचनीय बात है यही स्वच्छता का सच है। और मवेशियों की सीग पर लगी लालबत्ती का भी यही अनोखा सच है कि जब इनकी धमा चौकड़ी मचती है तब का नजारा देखने लायक होता है कि भारत पाकिस्तान का जंग छिड गयाहो और मैदान खाली मात्र दिखते है ये आवारा मवेशी। इस समस्या को लेकर सीएम हेल्प लाइन नंबर 181 में शिकायत की गई लेकिन नगर परिषद के आला अधिकारियों द्वारा सभी मवेशियों को गौ:शाला एवं जंगल में छुडवा देने व समस्या का समाधान बता कर सीएम हेल्प लाइन की शिकायत का समाधान कर दिया गया लेकिन जिले का कोई ऐसा सक्षम अधिकारी इस समस्या की आंखोदेखी हाल गुढ़ नगर पहुंच कर देख सकता है कि पहले तो कम समस्या थी लेकिन अब बर्तमान में इन आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी से अत्यधिक समस्या बढ़ चुकी है।




