डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में होने वाले घेराव से डरा प्रशासन, केंद्रीय कृषि मंत्री का ऊंचेहरा कार्यक्रम निरस्त
किसानों की खाद कमी, कालाबाजारी और बर्बाद होती फसल को लेकर कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को ऊंचेहरा में बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी।

डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में होने वाले घेराव से डरा प्रशासन, केंद्रीय कृषि मंत्री का ऊंचेहरा कार्यक्रम निरस्त
सतना/ऊंचेहरा
किसानों की खाद कमी, कालाबाजारी और बर्बाद होती फसल को लेकर कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को ऊंचेहरा में बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। भारी संख्या में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना तथा काले झंडे दिखाने की चेतावनी से प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई।
सूत्रों के अनुसार, किसानों के आक्रोश और डॉ. रश्मि सिंह की हुंकार से चिंतित प्रशासन ने एहतियातन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऊंचेहरा कुंदहरीकला कार्यक्रम निरस्त कर दिया।
डॉ. रश्मि सिंह ने पहले ही कहा था कि “यह काला झंडा केवल प्रतीक नहीं, बल्कि किसानों की पीड़ा और आक्रोश की आवाज़ है। जब तक अन्नदाता को खाद नहीं मिलेगी, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।”




