मध्य प्रदेशराज्यसतना

नगर पालिक निगम सतना की IEC टीम द्वारा 19 अगस्त 2025 को “स्वच्छता की पाठशाला” अभियान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नागरिकों, विद्यार्थियों और संस्थानों को स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक किया गया और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन से सक्रिय रूप से जोड़ने का आह्वान किया गया।

 नगर पालिक निगम सतना की IEC टीम द्वारा 19 अगस्त 2025 को “स्वच्छता की पाठशाला” अभियान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नागरिकों, विद्यार्थियों और संस्थानों को स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक किया गया और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन से सक्रिय रूप से जोड़ने का आह्वान किया गया।

वार्ड क्रमांक 26

लिटिल फ्लॉवर स्कूल में विशेष स्वच्छता पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों और नागरिकों को प्लास्टिक प्रतिबंध के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही, चार डिब्बों के माध्यम से कचरे का पृथक्करण करने और स्रोत पर ही कचरा अलग करने (Source Segregation) की जानकारी दी गई। उपस्थित छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प भी लिया।

वार्ड क्रमांक 04

रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (RSETI) में आयोजित स्वच्छता पाठशाला में प्रतिभागियों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता आदतें और सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता पर मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं और प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वार्ड क्रमांक 27

इस वार्ड में नागरिकों को चार डिब्बों से कचरा पृथक्करण की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें घर पर ही कंपोस्ट बनाने की विधि बताई गई ताकि गीले कचरे का प्रभावी निपटान हो सके। साथ ही, लोगों को स्रोत पर ही कचरा अलग करने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके अतिरिक्त नागरिकों को प्लास्टिक प्रतिबंध और 3R (Reduce, Reuse, Recycle) के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में C&D Waste (निर्माण एवं विध्वंस कचरा) प्रबंधन की जानकारी भी दी गई, जिससे पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों को कम किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!