4 साल का आश्वासन, फिर भी नहीं हटा अतिक्रमण – मऊगंज सीतापुर PWD मंदिर पर प्रशासन लाचार
मऊगंज सीतापुर PWD मंदिर पर प्रशासन लाचार

4 साल का आश्वासन, फिर भी नहीं हटा अतिक्रमण – मऊगंज सीतापुर PWD मंदिर पर प्रशासन लाचार
मऊगंज जिले के सीतापुर स्थित पीडब्ल्यूडी मंदिर पर पिछले कई वर्षों से जारी अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर पर प्रतिदिन पूजा-पाठ किया जाता है, लेकिन इसके चारों ओर फैले अतिक्रमण ने श्रद्धालुओं के आने-जाने में भारी दिक्कत पैदा कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मंदिर से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन प्रशासन ने करीब चार साल पहले दिया था। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी कार्रवाई सिर्फ कागजों में ही सीमित रही है। लोगों का आरोप है कि हर बार अधिकारी सिर्फ सर्वे और नोटिस की बात करके लौट जाते हैं, लेकिन जमीन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि जब एक छोटे से मंदिर के अतिक्रमण को हटाने में ही प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं, तो बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। सवाल यह भी है कि आखिर अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए और क्या चाहिए? क्या किसी बड़े विवाद या विरोध का इंतजार है? चार साल पुराने आश्वासन के बाद भी अतिक्रमण जस का तस बने रहना, न केवल प्रशासनिक कमजोरी को उजागर करता है, बल्कि लोगों के धार्मिक आस्था के साथ भी खिलवाड़ है। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस बार सख्त कदम उठाता है या फिर यह मुद्दा आने वाले सालों तक भी फाइलों में दबा रहेगा।




