मध्य प्रदेशराजनीतिराज्यरीवालोकल न्यूज़

कविता ने अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों से की मुलाकात,सरकार पर साधा निशाना*

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हैं कविता पांडेय* 

*कविता ने अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों से की मुलाकात,सरकार पर साधा निशाना*

*✍🏻संवाददाता कृष्णा द्विवेदी रीवा✍🏻*

*कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हैं कविता पांडेय*

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेत्री कविता पांडे ने बीते दिवस अति वृष्टि से प्रभावित लोगों से मुलाकात की।उन्होंने राहत शिविरों की अव्यवस्था और बाढ़ जैसे हालत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया ।कविता पांडे ने कहा कि रीवा जिले में जुलाई में दो बार बाढ़ आ चुकी , गांव के साथी शहर भी लबालब भर गया। हजारों लोगों के घरों में पानी भर गया और पूरी गृहस्थी तबाह हो गई ।आज बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा और समस्या को महसूस करने और पास से देखने के लिए गूढ़ चौराहे के पास स्थित स्कूल में पहुंची !

लोगों के घरों से पानी तो निकल गया है ,लेकिन पूरा घर कीचड़ से लबालब है। जिसके कारण वह वापस अपने घर नहीं जा रहे हैं । गृहस्थी नाम की कोई चीज बची नहीं है , मेरा सरकार से अनुरोध है कि बार-बार जिन इलाकों में बाढ़ आती है, उनको चिन्हित किया जाए और व्यवस्थित किया जाए कि वहां पर दोबारा बढ़ ना आए। जैसा की गूढ़ चौराह वाला इलाका निराला नगर अनंतपुर शांति विहार कॉलोनी विद्यस्थली स्कूल के आसपास वार्ड 15 और 25 का जंक्शन पॉइंट नेहरू नगर लगातार 1997 2003 2017 मैं इन्हीं स्थानों में बाढ़ आती है ।उसके बावजूद क्या कारण है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रशासन अपनी गलतियों से सीखता क्यों नहीं है ?

अनियोजित विकास बढ़ता शहर अतिक्रमण की चपेट में है ,,

कठोरता से अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो लोगों की गृहस्ती यूं ही तबाह होती रहेगी ।खुली और नंगी आंखों से महिलाओं और बच्चों का करंदन और रुदन सुनना हमारी आपकी नियति बनी रहेगी ।

जिन घरों में पानी घुसा और उनकी गृहस्थी बर्बाद हो गई , उन सभी के लिए मैं सरकार से 50 , 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग करती हूं और साथ ही ताकि वह पुन अपनी गृहस्थी बसा सके और जिन कारणों से उनके घर में पानी घुसा है उन जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की भी मैं मांग करती हूं । जरा सी बारिश में आई बाढ़ के कारण गुप्ता परिवार के 2 साल के बच्चे और बक्सेरा की एक बिटिया की नाले में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई है जिन्होंने अपना बच्चा खोया है उनकी क्या मनोदशा होगी कल्पना तो करो बेशर्म सरकार !

असमय काल कवलित हुए दोनों बच्चों को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें ओमशांति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!