खबर का असर बढ़ता जन आक्रोश देख जागा प्रशासन,नगरपालिका सीएमओ मौके में पहुंच किया समस्या का समाधान।*
मैहर वार्ड नंबर एक के न्यू आर्कण्डी क्षेत्र

*खबर का असर बढ़ता जन आक्रोश देख जागा प्रशासन,नगरपालिका सीएमओ मौके में पहुंच किया समस्या का समाधान।*
मैहर वार्ड नंबर एक के न्यू आर्कण्डी क्षेत्र
में सड़क में कचड़ा फेक जाने एवं मृत मवेशी खुले में सड़क किनारे फेंके जाने का विरोध रहवासी पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह की अगुवाई में कचरा गाड़ियों को कचरा डंप करने से रोक दिया था व बड़े प्रदर्शन की तैयारी करते नगरपालिका सीएमओ से मौके में पहुंच समस्या का समाधान किए जाने की मांग कर रहे थे। उक्त मामला खबरों के माध्यम से प्रशासन के संज्ञान में लाया गया जिसपर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सीएमओ मौके में पहुंची और लोगो की बात सुन जानकर अपने अधिनस्त कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कचरा सड़क में न फेंकने की नसीहत दी साथ ही मृत जानवरों को खुले में न फेंके जाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मृत जानवरों को गड्ढा खोदकर दफनाया जाय न कि खुले में फेंका जाय। नगर पालिका सीएमओ ने कहा कि अगर दुबारा सड़क पर कचड़ा और खुले में मृत जानवर फेंकने की शिकायत मिली तो सम्बंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि कचरा प्वाइंट में प्रतिदिन दो घंटे जेसीबी मशीन के माध्यम से कचरे को यार्ड में व्यवस्थित करने का काम किया जायेगा। पूर्व पार्षद ने कहा कि बरसात का समय है तमाम तरह के संक्रमण की संभावना प्रबल रहती है इसलिए रहवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो यह जिम्मेवारी प्रशासन की है जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने सीएमओ मैहर को त्वरित समाधान के लिए जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही आगे भी सहयोग की अपील की।




