क्राइमभोपालमध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़

Cyber Fraud का नया तरीका, फर्जी ई-चालान मैसेज से हो रही खुलेआम ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी*

साइबर ठग अब ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं।

*Cyber Fraud का नया तरीका, फर्जी ई-चालान मैसेज से हो रही खुलेआम ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी*

भोपाल। साइबर ठग अब ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। अब वे आरटीओ (परिवहन विभाग) के फर्जी चालान मोबाइल पर भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें वाहन मालिकों को WhatsApp के जरिए ट्रैफिक चालान की एपीके फाइल (APK File) भेजी जा रही है। इन फाइल पर क्लिक करते लोगों के मोबाइल का एक्सिस साइबर ठगों को मिल जाता है और चंद सैकेंडों में बैंक खाते में जमा राशि गायब कर देते हैं।

*पुलिस ने जारी की एडवाइजरी-:*

साइबर सेल को लगातार शिकायत मिलने के बाद इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिसमें लोगों को चालान की संदिग्ध एपीके फाइल डानलोड न करने की सलाह दी गई है। पुलिस के अनुसार ठग आरटीओ का फर्जी चालान वाट्सएप के माध्यम से भेजते हैं। इसमें आरटीओ के 500 से लेकर एक हजार रुपये के चालान की एपीके फाइल मोबाइल पर प्राप्त होती है।

*लिंक पर क्लिक करते ही कट जाते हैं पैसे-:*

लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल उपयोगकर्ता का एक्सिस साइबर ठग को मिल जाता है। या फिर वेबसाइट का अलग पेज खुलता है, जिसमें कार्ड नंबर, यूपीआई आइडी, ओटीपी की जानकारी मांगी जाती है और जानकारी साझा करते ही बैंक खाते में जमा राशि कट जाती है।

*लोग सतर्क होकर ठगों के जाल से बचें-:*

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि साइबर ठग आरटीओ के चालान के रूप में एपीके फाइल मोबाइलों पर भेज रहे हैं, जिससे लोग साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। पुलिस के पास ऐसी जानकारी मिली तो एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोग सतर्क होकर ठगों के जाल से बच सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!