कलेक्टर ने जिला उपार्जन समिति की ली समीक्षा बैठक
किसान को धान देने के बाद अधिकतम तीन दिवस में राशि का भुगतान सुनिश्चित करें-- कलेक्टर

रीवा ब्रेकिंग
कलेक्टर ने जिला उपार्जन समिति की ली समीक्षा बैठक
किसान को धान देने के बाद अधिकतम तीन दिवस में राशि का भुगतान सुनिश्चित करें– कलेक्टर
जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने धान उपार्जन के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक दिसम्बर से धान का उपार्जन शुरू हो जाएगा।सभी खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए छाया, पानी आदि की व्यवस्था करें। खरीदी केन्द्र में पर्याप्त संख्या में बारदाने, धान की सफाई, तौल कांटे तथा भण्डारण की भी पूरी व्यवस्था करें।कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जिला प्रबंधक सहकारी बैंक शासन द्वारा निर्धारित किए गए ऐप में उपार्जन से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दो दिवस में दर्ज करा दें।जिला आपूर्ति अधिकारी तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सभी केन्द्रों में कम से कम 20 दिन की धान खरीद के लिए बारदाने दो दिवस में उपलब्ध करा दें।कलेक्टर ने कहा कि धान की खरीद शुरू होते ही उसका तत्काल सत्यापन कराकर स्वीकृति पत्रक जारी कराएं। किसान को धान देने के बाद अधिकतम तीन दिवस में राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।इसमें किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।




