नियम विरुद्ध तरीके से मार्तण्ड-2 रीवा में 5 वर्षों से अटैच है एक शिक्षिका..
विभाग नहीं हो रहा मुक्त करने को तैयार, विद्यालय का पठन पाठन प्रभावित.

नियम विरुद्ध तरीके से मार्तण्ड-2 रीवा में 5 वर्षों से अटैच है एक शिक्षिका..
विभाग नहीं हो रहा मुक्त करने को तैयार, विद्यालय का पठन पाठन प्रभावित.
रीवा
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सलग्नीकरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, इतना ही नहीं शासन के निर्देश है की जिसकी पदस्थापना जहां से है वहीं से वेतन भुगतान किया जाए, यदि कोई शिक्षक अन्यत्र कहीं अटैच है तो उसका वेतन भी रोक दिया जाए किंतु रीवा शहर के मार्तण्ड क्र. दो में एक शिक्षिका श्रीमती अर्चना दुबे मध्यमिक शिक्षक विज्ञान के पद पर 5 वर्षों से अटैच है, जबकी इनकी मूल पदस्थापना मानिकवार संकुल अंतरगत शासकीय पूर्व मध्यमिक विद्यालय पुरवा में है, उक्त शिशका को मुक्त करने के लिए संकुल प्राचार्य मानिकवार ने कई बार पत्राचार किया कि विद्यालय का विज्ञान विषय प्रभावित हो रहा है, श्रीमती दुबे को मूल संस्था पुरवा के लिए मुक्त किया जाए, किंतु विभागीय उदासीनता के चलते उक्त अटैच शिक्षिका अर्चना दुबे को 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी मूल पद स्थापना के लिए कार्य मुक्त नहीं किया जा रहा, अब देखना यह है कि जिला कलेक्टर या जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है.




