मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़
खाद के लिए परेशान किसान प्रशासन समस्या को समाधान करने में है नाकाम
प्रशासन समस्या को समाधान करने में है नाकाम

खाद के लिए परेशान किसान प्रशासन समस्या को समाधान करने में है नाकाम
रीवा जिले के मनिकवार सहकारी समिति में समिति प्रबंधक के इंतजार में बैठे किसान 12 बज चुके हैं लेकिन अभी तक समित प्रबंधक अपने कार्यालय नहीं पहुंचे किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी बीते दिनों लगभग 300 बोरी खाद समिति में आई है लेकिन किसानों की समस्या को नजर अंदाज करते हुए समित प्रबंधक समय से अपने कार्यालय नहीं पहुंचे सुबह से भूखे प्यासे किसान समित प्रबंधक के इंतजार में बैठे हुए हैं।



