गलत काम के वीडियो वायरल कर मुंबई भाग गया पति, पत्नी की ही इज्जत कर दी नीलाम
रीवा जिले में एक ऐसा घिनौना मामला उजागर हुआ है, जिसने रिश्तों और भरोसे की बुनियाद को हिला दिया है।

गलत काम के वीडियो वायरल कर मुंबई भाग गया पति, पत्नी की ही इज्जत कर दी नीलाम
रीवा जिले में एक ऐसा घिनौना मामला उजागर हुआ है, जिसने रिश्तों और भरोसे की बुनियाद को हिला दिया है।
सात महीने पहले हुई शादी के बाद एक युवक ने प्रसिद्धि पाने के जुनून में अपनी पत्नी की निजी जिंदगी को गलत काम की सामग्री बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी ने 13 मिनट 14 सेकंड का निजी वीडियो न केवल प्लेटफॉर्म पर डाला, बल्कि रिश्तेदारों और परिचितों को भी भेज दिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से गलत प्रवृत्ति वाली सामग्री देखता था और ऐसे लोगों को अपना आदर्श मानने लगा था।
खुद को फेमस करने की सनक में उसने पत्नी को बिना बताए वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर जानबूझकर वायरल कर दिया। जब पत्नी ने विरोध किया तो उसने बेहिचक स्वीकार किया कि उसने यह सब सोची-समझी योजना के तहत किया है और उसे अपने किए पर कोई शर्म नहीं है।




