क्राइमगुढ़मध्य प्रदेशराज्यरीवा
Trending

एस आई आर की ड्यूटी दे रही पटवारी हल्का उमरिहा के साथ अभद्रता एवं गाली गलौज, कलम बंद करने पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अभद्रता करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सभी पटवारी आज से रहेंगे कलम बंद हड़ताल पर

एस आई आर की ड्यूटी दे रही पटवारी हल्का उमरिहा के साथ अभद्रता एवं गाली गलौज, कलम बंद करने पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अभद्रता करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सभी पटवारी आज से रहेंगे कलम बंद हड़ताल पर
रीवा :गुढ़ समाचार
जिले में पटवारियों के साथ लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के बीच एक बार फिर एसआईआर फॉर्म भरने की ड्यूटी दे रही पटवारी के साथ अभद्रता एवं गाली गलौज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।हम आपको बता दें कि पटवारी ने थाना गुढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तहसील गुढ़ क्षेत्र अंतर्गत उमरिहा हल्का में पदस्थ पटवारी श्रीमती अनुपमा मिश्रा रा. नि. मा दुआरी में पदस्थ हैं।दिनांक 1 दिसंबर को समय लगभग शाम 6:00 बजे ग्राम पंचायत भवन उमरिहा में बीएलओ जितेंद्र पांडेय भाग संख्या 241 के साथ एसआईआर का कार्य कर रही थी तभी उमरिहा निवासी बबलू शुक्ला पिता दयाशंकर शुक्ला निवासी उमरिहा द्वारा पंचायत भवन में आकर एस ए आर कार्य को बंद करने को कहा गया लेकिन पटवारी व बीएलओ द्वारा कार्य चालू रखा गया बबलू शुक्ला की बात ना मानने के कारण मौके पर बीएलओ के सामने मां बहन की गंदी-गंदी व भद्दी भद्दी गालियां दी गई व अश्लील अमर्यादित अभद्र टिप्पणी की गई पंचायत भवन के अंदर घुसकर मारने का प्रयास करने पर अंदर से पंचायत भवन का दरवाजा बंद कर आत्मरक्षा की गई जिसके बाद तहसीलदार गुढ़ को फोन पर सूचित किया गया उनके द्वारा तहसील से वाहन भेजने पर मैं सुरक्षित तहसील तक वापस पहुंच सकी।patwari

बबलू शुक्ला द्वारा बोला जा रहा था कि आज तो तू बच गई दोबारा नहीं बचेगी जिससे तहसील गुढ़ में पदस्थ समस्त पटवारी घटना से आहत हैं वह अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई न होने पर पटवारी संघ आज से कार्य न करने का मन बना लिया है।तहसीलदार अरुण यादव को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कहा गया कि जब तक आरोपी के विरुद्ध एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं होगी तब हम सभी पटवारी संघ कार्य नहीं करेंगे।तहसीलदार को ज्ञापन पत्र सपने में मुख्य रूप से पटवारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप पटेल, सचिव आशीष शुक्ला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा संरक्षक अनिल सिंह कोषाध्यक्ष अंगद अहिरवार रवि वर्मा अविनाश चतुर्वेदी देवेंद्र पांडेय सुनील वर्मा शिशुपाल सिंह गहरवार अर्चना सिंह मनोज पांडेय रवीनारायण वर्मा आशीष पांडेय किरण पटेल सहित कई पटवारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!