मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ली समीक्षा बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्य् कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा मेहताब सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में दिनांक 01-12-2025 को समय 2:00 बजे से जिला पंचायत रीवा के सभागार में समीक्षा बैंठक आयोजित की गई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ली समीक्षा बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्य् कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा मेहताब सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में दिनांक 01-12-2025 को समय 2:00 बजे से जिला पंचायत रीवा के सभागार में समीक्षा बैंठक आयोजित की गई।
बैंठक में EE , RES, CEO JP, AE, APO, AAO उपयंत्री एवं बी.एम. अजीविका मिशन उपस्थित रहें।
1) नरेगा अन्तर्गत एक बगिया मॉ के नाम की विस्तृत समीक्षा जनपद पंचायतवार की गई तथा एक बगिया मॉ के नाम के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कराकर देयक बिल को पोर्टल पर दो दिवस के अन्दर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें।
2) बैठक में बिना सक्षम अनुमति के अनुपस्थित उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत में कंट्रोल रूम स्था पित कर एक बगिया मॉ के नाम की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करें।
3) आधार आधारित ई केवाएसी की प्रगति रायपुर जनपद की सबसे कम होने पर अप्रसंता व्यंक्त करते हुए अगले तीन दिवस में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए गए।
4) जल गंगा संवर्धन अभियान अन्ततर्गत 2.00 लाख से कम राशि के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराए जाने तथा जिन हितग्राहियों के मध्यांचल बैंक में खाता है तकनीकी समस्या के कारण उनके खाते में भुगतान नही हो पा रहा है, उसके स्थान पर अन्य बैक में खाता खोलवाकर लेवर पेमेंट का भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए गए।
5) चयनित वृन्दावन गांव में शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों की सुविधाए उपलब्ध नही है, उन कार्यो को कार्य योजना में शामिल कर जिला पंचायत को कार्य योजना उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।
6) अटल पंचायत भवन एवं नवीन सामुदायिक भवन के कार्यो की समीक्षा की गई, जो भवन अपूर्ण है उनकी प्रतिदिवस समीक्षा करें तथा उन्हेंए प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
7) प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा की गई। आवास सर्वे का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए गए।
8) पंचायत एसेसमेंट मैनेजमेंट पोर्टल में अभी तक जिन ग्रामो की मैपिंग नही हो पाई है उन्हें एक सप्ताह के अन्दर शतप्रतिशत मैपिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।
9) गौशाला की समीक्षा की गई अपूर्ण गौशाला को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
10) वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की प्रतिवेदन हेतु लंबित शिकायतों के जांच प्रतिवेदन अपने अनुसंशा/अभिमत के साथ मुख्य् कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला पंचायत को जांच प्रतिवेदन उपलब्धं कराया जाना सुनिश्चित करें।




