क्राइमखंडवामध्य प्रदेशराज्य
Trending

बलात्कारी को बताया 'संस्कारी'! पंचायत ने सुनाया अजीब फैसला; पुलिस को लगी खबर तो लिया बड़ा एक्शन

मध्य प्रदेश के खंडवा में tribal woman assault case ने सनसनी फैला दी है. पीड़िता जब समाज की पंचायत पहुंची तो आरोपियों को “संस्कारी” बताकर मामला दबा दिया गया. बाद में पुलिस को शिकायत मिली तो Khandwa gangrape case में तत्काल कार्रवाई की गई

Khandwa Gangrape Case: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक आदिवासी महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने पूरे इलाके में सन्नाटा फैला दिया है. हैरानी की बात यह रही कि जब पीड़िता समाज की पंचायत के पास न्याय लेने गई, तो पंचायत ने आरोपियों को ‘संस्कारी’ बताते हुए मामले को दबाने की कोशिश की. लेकिन जब बात पुलिस तक पहुंची, तो तुरंत कार्रवाई हुई और सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

पीड़िता ने पंचायत में उठाया मुद्दा 

27 वर्षीय आदिवासी महिला ने सबसे पहले अपने साथ हुई ज्यादती की बात समाज की पंचायत में रखी. लेकिन पंचायत ने उसकी बात सुनने के बजाय सभी आरोपियों को ‘संस्कारी’ कह दिया. पीड़िता का कहना है कि पंचायत में बैठे लोग आरोपियों के परिवार से ही थे, इसलिए उसकी एक भी बात पर ध्यान नहीं दिया.

ऐसी हुई गैंगरेप की वारदात 

यह घटना 29 नवंबर की रात करीब 1 बजे हुई. पीड़िता और उसका पति गांव के पटेल खेत में सिंचाई का काम करते हैं. उसी रात गांव के छह युवक, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था, खेत पर बनी टपरी में पहुंचे. उन्होंने पति से कहा कि उन्हें ठंड लग रही है और अलाव जलाना है. पति ने अलाव जलाकर थोड़ी दूर खेत की तरफ चला गया. उसके जाते ही आरोपियों ने मौका पाकर महिला के साथ गैंगरेप कर दिया.

धमकी और डर के कारण चुप रही पीड़िता

पीड़िता मजदूरी करके परिवार चलाती है. उसने बताया कि आरोपी उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर चले गए थे. इसी डर और समाज की बदनामी के कारण वह कुछ दिन तक चुप रही. बाद में हिम्मत जुटाकर उसने पंचायत के सामने अपनी बात रखी, लेकिन उसे वहां भी न्याय नहीं मिला.

ये भी पढ़ें बिल्डिंग मटेरिल की 40 नग सेंटरिंग प्लाई चोरी पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!