गोवर्धन पूजा का निमंत्रण नहीं मिलने पर पड़ोसी का मर्डर आरोपी दंपती और बेटा गिरफ्तार
रामपुर नैकिन थाना चौकी खड्डी क्षेत्र के रिमारी गांव की घटना

सीधी ब्रेकिंग
गोवर्धन पूजा का निमंत्रण नहीं मिलने पर पड़ोसी का मर्डर आरोपी दंपती और बेटा गिरफ्तार
रामपुर नैकिन थाना चौकी खड्डी क्षेत्र के रिमारी गांव की घटना
सीधी में गोवर्धन पूजा का निमंत्रण नहीं मिलने से नाराज परिवार ने पड़ोसी को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी युवक के सिर में फसी कुल्हाड़ी करीब 4 घंटे बाद निकली जा सकी बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई घटना रामपुर नैकिन में मंगलवार रात की है। पुलिस के मुताबिक खड्डी गांव में रहने वाले सूरज मिश्रा उम्र 27 वर्ष के घर में गोवर्धन पूजा थी उन्होंने पड़ोसी यशोदा यादव उसके पति सुखलाल यादव और बेटे मोलई यादव को नहीं बुलाया था रात करीब 9:30 बजे पूजा खत्म हुई इसके बाद यशोदा यादव ने मिश्रा परिवार के घर के बाहर पत्थरबाजी शुरू कर दी यादव परिवार को ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से मिश्रा परिवार पर हमला कर दिया कुल्हाड़ी का वार सूरज के सिर पर लगा कुल्हाड़ी सिर में फंस गई इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर सूरज मिश्रा को रामपुर नैकिन अस्पताल में एडमिट कराया सूरज एक टू व्हीलर में सेल्समैन का कार्य करता था वह दो बहनों के बीच इकलौता भाई था।
बहनों के बीच इकलौता भाई था
डॉक्टरो ने कड़ी मशक्कत के बाद कुल्हाड़ी निकाली
हालत गंभीर होने पर सूरज को रीवा के संजय गांधी अस्पताल दिखा किया गया डॉक्टरो ने कड़ी मशक्कत के बाद उसके सर से कुल्हाड़ी निकली लेकिन बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने तीनों आरोपियों यशोदा यादव सुखलाल यादव और उनके बेटे मोले यादव को गिरफ्तार कर लिया है।




