सागर: करवाचौथ मनाकर लौट रहे शिक्षक पति और पत्नी की सड़क हादसे में मौत, शवों के टुकड़े सड़क पर बिखरे….
जिले के सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे 44 से एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां करवाचौथ मनाकर सागर से अपने गांव नहरमऊ लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है

सागर: जिले के सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे 44 से एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां करवाचौथ मनाकर सागर से अपने गांव नहरमऊ लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. बेकाबू डंपर ने सुरखी वायपास के समीप बाइक सवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अशोक दुबे और उनकी पत्नी राधा दुबे को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.
दरअसल सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर सुरखी वायपास के समीप ओवर ब्रिज के पास सागर से ग्राम नाहरमउ जा रहे शिक्षक एवं आरएसएस के विभाग कार्यवाह अशोक दुबे और उनकी पत्नी राधा दुबे को बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों पति-पत्नी के शव के टुकड़े बीच सड़क पर ही बिखर गए. बताया जा रहा है कि पेशे से शिक्षक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सागर विभाग के विभाग कार्यवाहक अशोक दुबे अपनी पत्नी राधा दुबे के साथ सागर से करवाचौथ मनाकर बाइक से वापस ग्राम नाहरमउ लौट रहे थे. बेकाबू डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और दोनों पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई
Maihar News: मैहर से 12 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना मिलते ही सुरखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की शवो को पोस्टमार्टम के लिए सागर जिला अस्पताल भेजा गया. वही इस दुखद हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हादसे पर दुख व्यक्त किया है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सागर विभाग के विभाग कार्यवाह अशोक दुबे और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
बता दें कि मृतक अशोक दुबे ग्राम नाहरमऊ की माध्यमिक शाला में पदस्थ थे और अक्सर उनका सागर से ग्राम नाहरमऊ आना जाना रहता था. जहां आज सुबह करीब 11 बजे वह सागर से वापस ग्राम नाहर मऊ जा रहे थे तभी बीच रास्ते में ही वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. बहरहाल करवा चौथ का त्यौहार मनाकर लौट रहे पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो रो बुरा हाल है




