रीवा में हत्या के आरोपी सुमित सिंह की फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस को देखकर भाग रहा था
रीवा में काली फॉर्च्यूनर कार चिरहुला कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त मिली। फरार आरोपी सुमित सिंह पुलिस से बचने के चक्कर में कार डिवाइडर में टकरा दी। जानिए पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।

रीवा में हत्या के आरोपी सुमित सिंह की फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस को देखकर भाग रहा था
रीवा में काली फॉर्च्यूनर कार चिरहुला कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त मिली। फरार आरोपी सुमित सिंह पुलिस से बचने के चक्कर में कार डिवाइडर में टकरा दी। जानिए पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।
रीवा में काली फॉर्च्यूनर दुर्घटनाग्रस्त, आरोपी फरार
रीवा शहर में शनिवार रात एक बार फिर फरार आरोपी सुमित सिंह की करतूत ने लोगों को दहला दिया। शहर के चिरहुला कॉलोनी इलाके में एक काली फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई। पुलिस के मुताबिक यह वही वाहन था, जिससे आरोपी सुमित सिंह फरार हुआ था। हालांकि गाड़ी बरामद हो गई है, लेकिन आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस की घेराबंदी के दौरान हादसा
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली कि एक काली फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार में शहर की गलियों में घूम रही है और लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। पुलिस ने तुरंत इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की, चालक बेकाबू गति में भाग निकला। थोड़ी ही देर बाद कार चिरहुला मंदिर के पास डिवाइडर से टकरा गई।
दुर्घटना स्थल से क्या मिला?
पुलिस ने घटनास्थल से काली फॉर्च्यूनर कार को बरामद कर लिया है। कार के आगे के हिस्से को काफी नुकसान हुआ है, एयरबैग खुले मिले और कार के दरवाजे पर खून के निशान भी दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि आरोपी सुमित सिंह दुर्घटना के बाद पैदल भाग निकला और पास के जंगल की ओर चला गया। फिलहाल पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कौन है आरोपी सुमित सिंह?
सुमित सिंह रीवा जिले का चर्चित अपराधी माना जाता है। वह पहले भी हत्या के एक गंभीर मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर था। पुलिस के मुताबिक, दशहरे के दिन भी उसने तेज रफ्तार से शहर में वाहन दौड़ाया था और पुलिस पीछा करने के बावजूद उसे पकड़ नहीं पाई थी। इस बार भी उसने वही गलती दोहराई और पुलिस से बचने के चक्कर में हादसा कर बैठा।
पूर्व में भी फरार हो चुका है सुमित
यह पहली बार नहीं है जब सुमित सिंह ने पुलिस से बचने की कोशिश की हो। दशहरे के मौके पर भी वह तेज रफ्तार ड्राइविंग के कारण सुर्खियों में आया था। तब भी पुलिस ने उसका पीछा किया था, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार, सुमित सिंह पर कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल हैं।
पुलिस की कार्रवाई और बयान
इस मामले में सीएसपी राजीव पाठक ने जानकारी दी कि आरोपी सुमित सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। रीवा पुलिस ने कहा है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रीवा में बढ़ती तेज रफ्तार घटनाएँ
रीवा में पिछले कुछ महीनों में तेज रफ्तार ड्राइविंग के कई मामले सामने आए हैं। चिरहुला कॉलोनी, सिविल लाइन, गुढ़ चौराहा और विद्युत नगर जैसे इलाकों में रात के समय युवक तेज गति में गाड़ियाँ चलाते हैं। पुलिस ने कई बार चालान अभियान चलाया, लेकिन नियमों की अनदेखी लगातार हो रही है। रीवा ट्रैफिक पुलिस अब कैमरा सर्विलांस बढ़ाने की योजना बना रही है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय निवासियों ने बताया कि चिरहुला कॉलोनी में रात करीब 11 बजे एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। जब लोग बाहर निकले तो देखा कि काली फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर में फंसी हुई थी। कई लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर भीड़ जमा हो गई। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “अगर कार थोड़ा और आगे जाती तो किसी की जान भी जा सकती थी।”
पुलिस का अगला कदम
पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डॉग स्क्वॉड और तकनीकी टीम की मदद ले रही है। मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और वाहन की डिटेल्स से सुराग निकाले जा रहे हैं। सुमित सिंह के परिचितों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को उसकी लोकेशन की जानकारी हो तो तुरंत सूचना दें।
रीवा में अपराध पर नकेल कसने की तैयारी
रीवा पुलिस अब जिले में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की योजना बना रही है। आईजी जोन स्तर पर भी निर्देश जारी किए गए हैं कि पुराने अपराधियों की निगरानी बढ़ाई जाए। सिविल लाइन थाना क्षेत्र को अब हाई सर्विलांस जोन घोषित किया गया है। आने वाले दिनों में वहां ड्रोन कैमरों से भी निगरानी शुरू की जाएगी।




