मध्य प्रदेशमैहरराज्यलोकल न्यूज़
नगर पालिका की घोर लापरवाही वार्ड क्रमांक 14 में 20 दिन से आम रास्ता हुआ बंद, जनता बेहाल - जिम्मेदार मौन
न ही सफाई या समतलीकरण का कोई प्रयास किया गया

नगर पालिका की घोर लापरवाही वार्ड क्रमांक 14 में 20 दिन से आम रास्ता हुआ बंद, जनता बेहाल – जिम्मेदार मौन
मैहर के वार्ड क्रमांक 14 में नगर पालिका की लापरवाही ने आम जनता की परेशानियों को चरम पर पहुँचा दिया है। बीते 20 दिनों से एक रास्ता पूरी तरह से बंद पड़ी है। , नगर पालिका के द्वारा रोड का कार्य करवाने के लिए सड़क पर गिट्टी और डस्ट डालकर काम अधूरा छोड़ दिया , उसके बाद से न तो कोई सुधार कार्य शुरू हुआ, न ही सफाई या समतलीकरण का कोई प्रयास किया गया
इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग अपने काम, स्कूल और बाजार के लिए गुजरते थे, वहीं धूल और गिट्टी के ढेर से कई लोगों के गिरकर घायल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।




