महिला रोजगार सहायक ने पंचायत सचिव पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जिला सीईओ ने दिए जांच के आदेश
महिला ने महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महिला रोजगार सहायक ने पंचायत सचिव पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जिला सीईओ ने दिए जांच के आदेश
♦रीवा : खास समाचार
रीवा ;जिले के ग्राम पंचायत नंदना के पंचायत सचिव प्रदीप सिंह पर महिला रोजगार सहायक ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता ने बताया कि वह कार्यालय से शाम के समय सचिव के साथ मोटरसाइकिल से रीवा आ रही थी तभी रास्ते में सचिव ने उसके साथ छेड़छाड़ की।महिला ने महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी सचिव पहले भी कई बार उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ कर चुका है।घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला रोजगार सहायक अपने सहायक सचिव संघ के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुंची और जिला सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर से मिलकर पूरे मामले की लिखित शिकायत की।
क्या कहते हैं जिला पंचायत सीईओ
जब इस संबंध में जिला सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और जनपद सीईओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं।दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। फिलहाल पुलिस और पंचायत विभाग दोनों स्तरों पर जांच जारी है।




