कटनीटॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेशराज्यरीवासतनासिवनी

दुबई से बैठ कर प्रदेश के युवाओ को सट्टा की दलदल में धकेल रहा माफिया

सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी जांच के घेरे में आने वाले हैं। अंदरखाने यह चर्चा है कि सिवनी में पकड़ी गई रकम कटनी से हवाला के ज़रिए नागपुर भेजी जा रही थी। गुरुनानी नाम का शख्स इस नेटवर्क का प्रमुख हैंडलर बताया जा रहा है।

दुबई से बैठ कर प्रदेश के युवाओ को सट्टा की दलदल में धकेल रहा माफिया

प्रदेश को पूरी तरह बर्बाद कर चुके चंद सट्टा किंग

क्रिकेट सट्टा का नेटवर्क अब सिर्फ गलियों और ठिकानों तक सीमित नहीं रह गया है। यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला संगठित अपराध बन चुका है। सूत्रों का दावा है कि कटनी के सट्टा किंग्स पंजवानी, बिरवानी और रतनानी दुबई में ऑफिस खोलकर वहीं से पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहे हैं। कटनी के युवाओं को सट्टा के दलदल में लगातार धकेल रहे, माधवनगर को पूरी तरह से बर्बाद कर चुके हैं, वही दुबई के पते पर बनाए गए मोबाइल एप के ज़रिए सट्टा का यह खेल इस तरह रचा गया है कि एप अपने आप डिलीट हो जाता है, जिससे मोबाइल में कोई सबूत ही नहीं बचता। यानी अपराध के डिजिटल निशान तक मिटा दिए जाते हैं।

सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड से खुला कटनी का चेहरा-:
सिवनी में 3 करोड़ की हवाला रकम और पुलिसिया लूट कांड ने इस पूरे नेटवर्क का असली चेहरा उजागर कर दिया है। जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा अब जांच का दायरा बढ़ा चुके हैं।

सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी जांच के घेरे में आने वाले हैं। अंदरखाने यह चर्चा है कि सिवनी में पकड़ी गई रकम कटनी से हवाला के ज़रिए नागपुर भेजी जा रही थी। गुरुनानी नाम का शख्स इस नेटवर्क का प्रमुख हैंडलर बताया जा रहा है।

नौकरी या लूट? MP में पुलिस भर्ती के नाम पर युवाओं से लिए जाएंगे 10 करोड़, हर अभ्यर्थी होगा शिकार

कटनी के सट्टा किंग्स की चमकदार दुनिया-:
कटनी के तीन प्रमुख नाम – पंजवानी, बिरवानी और रतनानी लंबे समय से इस कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनका रहन-सहन, लग्ज़री गाड़ियाँ और विदेश यात्राएँ साफ़ संकेत देती हैं कि इनके पास बेहिसाब पैसा है, मगर उसकी वैधता का कोई ठोस जवाब आज तक किसी एजेंसी ने नहीं माँगा। दुबई में इनका बेस ऑफिस बताता है कि यह सिर्फ स्थानीय नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट बन चुका है

रीवा से भी जुड़े हुए है तार-:
पुलिस सूत्रों की मानें तो
रीवा शहर में भी कई सफेद पोश समाजसेवी ,व्यापारिक संगठन व सत्ताधारियों नेताओं की आड लेकर सट्टे का नेटवर्क चलाते है। रीवा शहर से भी दुबई यात्रा और हवाला के जरिए लेनदेन के पर्याप्त सबूत पुलिस को मिले हैं

सिवनी, जबलपुर कटनी , रीवा पुलिस संयुक्त आपरेशन के तहत हर एक लेनदेन व संबंधित बैंक खाते, यूपीआई लेनदेन व फोन काल व राजनीतिक गठजोड़ की जांच पड़ताल गहराई से कर रही है, प्राथमिक जांच में कई नाम हुए उजागर

पुलिस सूत्रों के अनुसार रीवा शहर के तरहटी, नगरिया, चिरहुला कालोनी, वेंकट रोड, पदमधर कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया व कई होटल में भी सट्टे का व्यवसाय संचालित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!