मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों का विधायक और कलेक्टर ने लिया जायजा
प्राचीन भैरवनाथ मंदिर परिसर में हुए नवीन निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण और जनसभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों का विधायक और कलेक्टर ने लिया जायजा
प्राचीन भैरवनाथ मंदिर परिसर में हुए नवीन निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण और जनसभा को करेंगे संबोधित
♦रीवा : गुढ़ समाचार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा कार्यक्रम 29 अक्टूबर को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुढ़ के समीप प्राचीन भैरवनाथ मंदिर परिसर में हुए नवीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री मंदिर के समीप आयोजित जन सभा को संबोधित करेंगे।विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभा स्थल एवं भैरवनाथ मंदिर का भ्रमण करके तैयारियों का जायजा लिया।मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर में शेष कार्य सात दिवस में पूरे कराकर साफ-सफाई कराएं।सभी प्रमुख निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं।शेष कार्यों को सात दिवस में अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। इसके साथ-साथ हेलीपैड तथा सभा स्थल में भी साफ-सफाई एवं समतलीकरण कराएं।सभा में बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे। इनके सुगमता से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने और बैठने की समुचित व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को सड़क में सुधार,पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पण्डाल और साउण्ड सिस्टम तथा मंच सज्जा के संबंध में निर्देश दिए।मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह तथा संविदाकार विवेक दुबे ने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।इस अवसर पर प्रभारी वन मण्डलाधिकारी हितेश खण्डेलवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम गुढ़ डॉ. अनुराग तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




