रीवा में सीएमएचओ कार्यालय से महज 200 मीटर पर संचालित अवैध अस्पताल
संजीवन हॉस्पिटल एंड चेस्ट केयर बना प्रशासन की नाकामी का प्रतीक, बिना पंजीयन और रजिस्ट्रेशन के जारी है इलाज का खेल।

रीवा में सीएमएचओ कार्यालय से महज 200 मीटर पर संचालित अवैध अस्पताल
संजीवन हॉस्पिटल एंड चेस्ट केयर बना प्रशासन की नाकामी का प्रतीक, बिना पंजीयन और रजिस्ट्रेशन के जारी है इलाज का खेल।
रीवा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा उदाहरण सामने आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर संजीवन हॉस्पिटल एंड चेस्ट केयर बिना पंजीयन और रजिस्ट्रेशन के खुलेआम संचालित हो रहा है।
CM की सभा से पहले हादसा टेंट का सामान लेकर आए ट्रक में घुसी बोलेरो, तीन की मौके पर दर्दनाक मौत
कमिश्नर, कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों का मुख्यालय पास में होने के बावजूद इस अवैध अस्पताल पर कोई कार्रवाई न होना प्रशासनिक तंत्र की नाकामी को उजागर करता है। सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल में बिना अनुमति के भर्ती, जांच और उपचार जैसी गतिविधियाँ लगातार की जा रही हैं। सवाल यह है कि आखिर किसकी शह पर यह अवैध अस्पताल इतने दिनों से चल रहा है? जहाँ एक ओर निजी अस्पतालों की लापरवाही से लोगों की जान पर बन आती है, वहीं दूसरी ओर सरकारी तंत्र की आँखों के सामने बिना पंजीयन चल रहा यह हॉस्पिटल पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है।आखिर कब तक रीवा में अवैध अस्पतालों पर कब टूटेगी प्रशासन की नींद?




