थाना गुढ़ में ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के नवनियुक्त सदस्यों की बैठक हुई संपन्न
थाना प्रभारी ने सभी नवनियुक्त सुरक्षा समिति के सदस्यों को प्रदान किया परिचय पत्र एवं सुरक्षा किट

थाना गुढ़ में ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के नवनियुक्त सदस्यों की बैठक हुई संपन्न
थाना प्रभारी ने सभी नवनियुक्त सुरक्षा समिति के सदस्यों को प्रदान किया परिचय पत्र एवं सुरक्षा किट
रीवा
आज दिनांक 27 सितंबर को थाना परिसर गुढ़ में थाना प्रभारी शैल यादव क्षेत्र के नवनियुक्त नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक लेकर उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया जिसमें समिति के सदस्यों को ग्राम व नगर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करने और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में बाधा न आने देने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी ने कहा कि यह बैठक पुलिस का एक महत्वपूर्ण सहयोगी अंग है जो समाज के उन कोनों में भी सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करता है ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति पुलिस का अभिन्न अंग है।
सामाजिक दृष्टिकोण से सुरक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका अहम होती है।समाज के जिस कोने में पुलिस नहीं पहुंच पाती, वहां समाज के बीच के ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्य पहुंच जाते हैं।नगर सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस जवान की तरह कार्य करते हैं।
बैठक के दौरानथाना प्रभारी द्वारा सभी नवनियुक्त ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को परिचय पत्र एवं सुरक्षा किट भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक सुरेश साकेत एवं गुढ़ नगर एवं थाना क्षेत्र के नवनियुक्त महिला एवं पुरुष सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।





Interesting points about bankroll management! Seeing platforms like the bet100 app club adapt to local preferences with color prediction is smart. Solid strategy is key, regardless of the game! 👍