स्थानीय शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उदयपुर मैहर में नवभारत साक्षरता मिशन द्वारा चलाए जा रहे साक्षरता अभियान में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने साक्षरता की शपथ ली
और यह तय किया कि अपने आसपास के गांव ,मोहल्ले और शहर में रहने वाले ऐसे असाक्षरो को चिन्हांकित करेंगे जो किसी कारणवश अपनी आगे की पढ़ाई पूर्ण नहीं कर पाए हैं और असाक्षर है।

स्वच्छता एवं साक्षरता की शपथ
स्थानीय शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उदयपुर मैहर में नवभारत साक्षरता मिशन द्वारा चलाए जा रहे साक्षरता अभियान में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने साक्षरता की शपथ ली
और यह तय किया कि अपने आसपास के गांव ,मोहल्ले और शहर में रहने वाले ऐसे असाक्षरो को चिन्हांकित करेंगे जो किसी कारणवश अपनी आगे की पढ़ाई पूर्ण नहीं कर पाए हैं और असाक्षर है।
उन्हे मिशन मोड पर साक्षर करना है। और साक्षरता मिशन द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल कराना है साथ ही शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत भी विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली और यह निर्णय लिया कि हम अपने विद्यालय और घर के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करेंगे और अपने आसपास के वातावरण को साफ, स्वच्छ बनाए रखेंगे और सभी लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।
उक्त स्वच्छता एवं साक्षरता शपथ अभियान को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा कोरी, श्रीमती राधा तिवारी, श्रीमती अंजना वर्मा, रघुवर शरण शुक्ला, अशोक आदिल एवं तबस्सुम बी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । स्वच्छता एवं साक्षरता की शपथ विद्यालय शिक्षक दिनेश अग्रवाल ने दिलाई।




