मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़
सिरमौर में अधिक रेट में खाद की बिक्री करने पर राकेश बीज भंडार की दुकान हुई सील
तहसीलदार एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई

सिरमौर ब्रेकिंग
सिरमौर में अधिक रेट में खाद की बिक्री करने पर राकेश बीज भंडार की दुकान हुई सील
तहसीलदार एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई
सिरमौर में खाद की बिक्री में अनियमितता करने पर राकेश बीज भंडार दुकान को सीज किया गया तथा 83 बोरी खाद जप्त की गई।तहसीलदार सिरमौर राजेश तिवारी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों ने यह कार्यवाही की।तहसीलदार राजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदार आवंटित 200 बोरी यूरिया खाद निर्धारित स्थल से अन्यत्र भंडारित कर अधिक दाम पर बेंच रहा था। बिक्री स्थल पर POS मशीन तथा भंडार पंजी भी संधारित नहीं की गई थी, जिस पर यह कार्यवाही की गई।




