सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पड़ी महंगी जनपद पंचायत रीवा के दो अधिकारी हुए निलंबित
कलेक्टर के इस कार्रवाई से लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मचा हड़कंप

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पड़ी महंगी जनपद पंचायत रीवा के दो अधिकारी हुए निलंबित
कलेक्टर के इस कार्रवाई से लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मचा हड़कंप
♦रीवा : समाचार अपडेट
रीवा,कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रुचि न लेने तथा समय सीमा में शिकायतों का निराकरण न करने पर खंड पंचायत अधिकारी रीवा सुरभि दुबे एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रभारी जनपद रीवा सुधीर तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के लंबित रहने पर श्रीमती दुबे एवं श्री तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया था संबंधितो तो द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के जवाब में तथात्मक तर्क प्रस्तुत नहीं किए गए तदुनुक्रम में खंड पंचायत अधिकारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी को कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है निलंबन अवधि में सुरभि दुबे का मुख्यालय जिला पंचायत रीवा सुधीर तिवारी का मुख्यालय जनपद पंचायत त्योंथर किया गया है।




