रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के 100वी जयंती पर प्रतिमा का हुआ अनावरण
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

रीवा ब्रेकिंग
रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के 100वी जयंती पर प्रतिमा का हुआ अनावरण
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
रीवा में बुधवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण किया गया कई दिनों से स्थल चयन को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन अब स्थिति शांत होने के बाद प्रतिमा का अनावरण हुआ इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
पहले लगाई थी प्रतिमा स्थापना पर रोक
नगर निगम ने पहले जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने का काम शुरू किया था वहां पुलिस ने रोक लगा दी थी कांग्रेस ने इस पर आंदोलन की चेतावनी दी थी बाद में प्रशासन में बेड फुट पर आते हुए पहले वाले स्थान पर प्रतिमा स्थापना की अनुमति दे दी पहले प्रतिमा को पुलिस लाइन चौक ले जाया गया था लेकिन अंततः पेडस्टल बनाकर उन्हें स्थापित कर अनावरण किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने किया संबोधित
अनावरण के बाद आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने अपने विचार रखे जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा प्रशासनिक बाधा दूर होने के बाद प्रतिमा अनावरण संभव हुआ है।
पटवारी बोले शोषित और वंचितों के नेता थे तिवारी
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा पंडित श्रीनिवास तिवारी स्टर्वेपरा वर्ग के नेता थे उन्होंने दलित शोषित वंचित और जरूरतमंदों की आवाज को हमेशा बुलंद किया परिस्थितियों के सामने कभी झुके नहीं यही वजह है कि आज भी लोगों ने याद करते हैं।




