अब पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह ने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी को रीवा में जोड़ने की मांग उठाई
पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह ने रीवा में व्हाइट टाइगर सफारी जोड़ने की अपील की, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा और पर्यटन बढ़ावा मिलेगा।

अब पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह ने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी को रीवा में जोड़ने की मांग उठाई
रीवा
पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह ने हाल ही में मुख्यमंत्री, राज्य निर्वाचन आयुक्त और रीवा के कमिश्नर को पत्र लिखकर मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी को रीवा से जोड़ने की मांग की है। पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में व्हाइट टाइगर सफारी का परिसीमन सतना से मैहर के क्षेत्र में किया गया है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में विरोध की स्थिति बनी हुई है।
स्थानीय लोगों की सुविधा और दूरी की समस्या
पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में यह भी बताया कि रीवा में सफारी जोड़ने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी। वर्तमान सफारी मैहर-सतना में स्थित है, जो रीवा के लिए काफी दूर है और वहां पहुंचने में लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं, रीवा नजदीक होने की वजह से लोग आसानी से सफारी का आनंद ले सकते हैं और आवश्यक न्यायिक या प्रशासनिक कार्य भी आसानी से संपन्न कर सकते हैं।
पर्यटन और स्थानीय विकास पर प्रभाव
महाराजा पुष्पराज सिंह ने इस पत्र में यह भी रेखांकित किया कि रीवा में सफारी जोड़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सफारी रीवा के पास होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है और स्थानीय व्यवसायों और रोजगार पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। स्थानीय लोग भी सफारी और आसपास के इलाके को रीवा से जोड़ने की मांग कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र का विकास और पर्यटन का विस्तार संभव हो सके।




