नगर परिषद गुढ़ द्वारा:- विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह की उपस्थिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.एन. सिंह द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में विभागीय कार्यों सहित सभी सरकारी योजनाओं एवं नगर की सफाई व्यवस्था की अनिवार्य रूप से जानकारी प्राप्त की गई।

नगर परिषद गुढ़ द्वारा:- विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
गुढ़
नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह की उपस्थिति में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.एन. सिंह द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में विभागीय कार्यों सहित सभी सरकारी योजनाओं एवं नगर की सफाई व्यवस्था की अनिवार्य रूप से जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में नालियों की सफाई हेतु स्वच्छता प्रभारी को निर्देशित किया गया। नगर की प्रकाश व्यवस्था के तहत सभी स्ट्रीट लाइटों को सुधारने अथवा नई लगाकर अनिवार्य रूप से चालू करने के निर्देश दिए गए। नगर के अधूरे विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण कराने पर जोर दिया गया।
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नशामुक्ति एवं स्वच्छता अभियान चलाने, अभियान से जुड़े कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु ड्रेस एवं उपकरण वितरित करने का निर्णय लिया गया। सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए।
साथ ही सब्जी मंडी में किए गए अतिक्रमण हटाकर सुलभ कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य प्रारंभ कराने, बाढ़ रोधक बाधा बन रहे अतिक्रमणों को हटाने, उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों का निराकरण कराने, लोक सेवा केंद्र से प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने तथा लोक अदालत में समेतिक कर,जल कर,संपत्ति कर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




