त्योहारों में उत्साह के साथ स्वच्छता को भी दें महत्व--मुख्यमंत्री
ख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा पूरे प्रदेश में उत्साह और जनभागीदारी के साथ मनाया जाए।

त्योहारों में उत्साह के साथ स्वच्छता को भी दें महत्व–मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा पूरे प्रदेश में उत्साह और जनभागीदारी के साथ मनाया जाए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से आरंभ होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा।मध्यप्रदेश आकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे।प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई करें और व्यापक स्तर पर जनसहभागिता हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 से 24 सितम्बर तक रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाए।महिला सशक्तिकरण और दिव्यांगजन कमिश्नर बीएस जामोदकल्याण के लिए विशेष गतिविधियाँ संचालित की जाएं।शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नए पौधारोपण स्थलों की पहचान कर नमो वन और नमो उपवन तैयार किए जाएंगे।
27 सितम्बर को प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों में नमो मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा।खेल एवं युवा कल्याण विभाग को इस आयोजन की समुचित तैयारियाँ करने के निर्देश दिए गए हैं।खादी हस्तशिल्प और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आयोजन होंगे।साथ ही, स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा दे।मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखें।बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों को राहत राशि का त्वरित वितरण करें।खाद के वितरण और फसलों में पीले मोजेक रोग की रोकथाम के लिए भी विशेष सावधानी बरतने को कहा।मुख्यमंत्री ने बताया कि आदि सेवा पर्व के अंतर्गत 7 विभागों को चिन्हित किया गया है,जो निर्धारित गतिविधियों को पखवाड़े की अवधि में क्रियान्वित करेंगे।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ,कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, अपर कमिश्नर नीतू माथुर, प्रभारी कलेक्टर डॉ.सौरभ सोनवणे , पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




