महिला बाल विकास परियोजना मनगवां /गंगेव में नियुक्ति में हुई धांधली नगद नारायण लाओ,नियुक्ति पत्र लेकर जाओ
अगर नियुक्ति के लिए जितने आवेदन भरे गए हैं उन सब की जांच हो जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाए

रीवा ब्रेकिंग
महिला बाल विकास परियोजना मनगवां /गंगेव में नियुक्ति में हुई धांधली
नगद नारायण लाओ,नियुक्ति पत्र लेकर जाओ
अगर नियुक्ति के लिए जितने आवेदन भरे गए हैं उन सब की जांच हो जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाए
रीवा जिले के परियोजना गंगेव और मनगवां अंतर्गत होने वाली महिला बाल विकास में नियुक्ति आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका में खूब चला फर्जीवाड़ा नियम कानून की धज्जियां उड़ाई गई अधिकारी नीद की गोली खाकर सो गए और कही की नियुक्ति कही कर दी गई परियोजना अधिकारी ने महिला पर्यवेक्षक को जिम्मेदारी सौंपी थी कि पर नियुक्ति मुझे इतना चाहिए बाकी तुम जानो और वही हुआ कहने को ऑनलाइन आवेदन किया गया सभी प्रक्रिया ऑनलाइन हुआ और खेला भी ऑनलाइन हो गया जब कोई महिला आवेदक अपत्ति आवेदन लेकर जाति है तो उसे नियम का हवाला देकर भगा दिया जाता है
आखिर क्यूं किया गया फर्जीवाड़ा किसी महिला आवेदक सही प्रक्रिया नही बताई गई जिसको नियुक्त करना था उसका आवेदन बाबू के माध्यम अधिकारी तक पहुंच गया और उसकी नियुक्ति भी हो गई चाहे नियम की पात्रता मानदंड पूरा नहीं करता हो नगर परिषद मनगवा की नियुक्ति में भी धांधली की गई।




