मध्य प्रदेशराज्यसतना
महापौर योगेश कुमार ताम्रकार ने नगर पालिक निगम सतना स्थिहापौर कक्ष में आज इंजीनियरों की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक ली
महापौर कक्ष में आज इंजीनियरों की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक ली

महापौर योगेश कुमार ताम्रकार ने नगर पालिक निगम सतना स्थित महापौर कक्ष में आज इंजीनियरों की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक ली
बैठक में सख्त निर्देश दिए गए कि क्षतिग्रस्त सड़कों पर CRM कात म कार्य किसी भी परिस्थिति में आज सायं तक पूर्ण किया जाए। साथ ही, ऐसे समस्त कार्य जो 20% Bellow की श्रेणी में आते हैं, उनकी सूची भी आज शाम तक अनिवार्य रूप से तैयार की जाए।
इस अवसर पर बैठक में इंजीनियर गण श्री अरुण तिवारी जी, श्री आर. पी. सिंह जी, श्री के. पी. गुप्ता जी, श्री दीपक बागरी जी, श्री आकाश बट्टी जी, श्री मनीष वर्मा जी, श्री सुलभ पाठक जी, श्री सुहालिया अंसारी जी, श्री हेमराज सिंह जी, श्री रवीराज सिंह जी, श्रीमती हर्षिता जी एवं श्रीमती ऋचा गौतम जी उपस्थित रहे।




