किसानों को यूरिया की किल्लत से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से मिले कपिल पयासी
रीवा जिले के किसानों को धान की खेती के लिए कई महीनों से यूरिया खाद की उचित उपलब्धता नहीं हो पा रही है।

किसानों को यूरिया की किल्लत से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से मिले कपिल पयासी
रीवा
रीवा जिले के किसानों को धान की खेती के लिए कई महीनों से यूरिया खाद की उचित उपलब्धता नहीं हो पा रही है। इस गंभीर समस्या को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सोशल मीडिया एवं आईटी कोर टीम के सदस्य, गुढ़ विधानसभा के गुढ़ नगर निवासी कपिल पयासी ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की।
कपिल पयासी ने मंत्री जी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि खाद वितरण केंद्रों पर हालात इतने गंभीर हैं कि किसान रात में ही लाइन में लग जाते हैं। यहां तक कि घर की महिलाएं, बहनें और बेटियां भी खाद की 1-2 बोरी के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर संघर्ष करने को मजबूर हैं।
मंत्री भागीरथ चौधरी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि किसानों की परेशानी को ध्यान में रखकर जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और समय पर यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।




