MP News: खाद पर सियासी खटपट, BJP सांसद के पत्र के बाद पटवारी ने सरकार को कहा- निकम्मी; बढ़ा घमासान
भाजपा सांसद गणेश सिंह द्वारा खाद की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार को लिखे पत्र के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया। कांग्रेस ने इस पत्र के बहाने मोहन सरकार पर बड़ा हमला बोला, जिस पर सांसद ने पलटवार किया। जानें, क्या है पूरा मामला?

MP News: खाद पर सियासी खटपट, BJP सांसद के पत्र के बाद पटवारी ने सरकार को कहा- निकम्मी; बढ़ा घमासान
भाजपा सांसद गणेश सिंह द्वारा खाद की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार को लिखे पत्र के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया। कांग्रेस ने इस पत्र के बहाने मोहन सरकार पर बड़ा हमला बोला, जिस पर सांसद ने पलटवार किया। जानें, क्या है पूरा मामला?
मध्यप्रदेश में खाद संकट गहराने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। रीवा-सतना में किसानों की लंबी कतारें, लाठीचार्ज और महंगे दामों पर खाद बिक्री को लेकर विवाद बढ़ा। इसे लेकर सांसद गणेश सिंह ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखा। इस पत्र के बाद कांग्रेस भी मोहन सरकार पर हमलावर हो गई। अब एक बार फिर सांसद सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया।
दरअसल, प्रदेश में खरीफ सीजन के दौरान खाद संकट की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। जिसे लेकर कांग्रेस भी प्रदेश सरकार पर हमलावर थी। रीवा, सतना, दमोह, सीहोर समेत अन्य जिलों से खाद के लिए खड़े किसानों की लंबी कतारों की तस्वीरें सामने आईं। खाद नहीं मिलने पर कई जिलों में किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम भी की। इसी बीच बीते दिनों रीवा में खाद लेने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही सियासत गरमा गई। सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर मोहन सरकार को एक पत्र लिखा। जिसके बाद इस पत्र को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
भाजपा सांसद सिंह का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर पत्र को साझा करते हुए लिखा- हम तो पहले ही कहते थे, यह सरकार निकम्मी है। भाजपा का विधायक कॉलर पकड़कर कहता है यह सरकार निकम्मी है, भाजपा सांसद पत्र लिखकर कहता है यह सरकार निकम्मी है और किसान लाइन में लगकर कह रहे हैं यह सरकार निकम्मी है। पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए सवाल उठाया कि आखिर किसानों को खाद कब मिलेगी और सरकार कब तक निकम्मापन दिखाती रहेगी।
जीतू पटवारी के हमले के बाद सांसद गणेश सिंह ने उन पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसानों को राहत दिलाना था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने मनगढ़ंत और राजनीतिक षड्यंत्र से भरा पोस्ट लिखा है। जिसकी मैं निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मोहन सरकार किसानों और सभी वर्गों के साथ खड़ी है। सरकार की ओर से प्रदेश के विकास के लिए लगातार ऐतिहासिक काम किए जा रहे हैं, जिसे देखकर कांग्रेस बौखलाई हुई है।




