मध्य प्रदेशराज्यरीवालोकल न्यूज़
कृषि साख सहकारी समिति महसांव की वार्षिक बैठक सम्पन्न
कृषि साख समिति की वार्षिक बैठक महसांव दिनांक 28 सितम्बर को आयोजित की गई इस बेठक की अध्यक्षता प्रशासक श्रीमती अर्चना वर्मा की उपस्थित मे की गयी,

कृषि साख सहकारी समिति महसांव की वार्षिक बैठक सम्पन्न
कृषि साख समिति की वार्षिक बैठक महसांव दिनांक 28 सितम्बर को आयोजित की गई इस बेठक की अध्यक्षता प्रशासक श्रीमती अर्चना वर्मा की उपस्थित मे की गयी,
इस बैठक मे प्रमुख रूप से विगत कार्यवाही के पुष्टीकरण, वार्षिक निर्गर्मित अकेक्षण टीप का अनुमोदन, वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट एवं कार्य योजना पर चर्चा एवं अनुमोदन, संस्था के आडिटनोट के पालन प्रतिवेदन पर विचार, वर्ष 25_26 के अंकेक्षण के नियुक्त के संबंध मे विचार, अन्य विषय प्रशासक की अउमति आदि विंदुओं पर चर्चा क्षेत्रीय कृषकों की उपस्थित मे की गयी। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से समिति प्रबंधक राजेन्द पाटकर, समित सेवक सन्तोष चौरसिया सहित सैकड़ों क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे




