कृषि अधिकारियों ने सोयाबीन एवं अरहर फसल का किया अवलोकन
जिला रीवा विकासखंड रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत बड़ागांव टोला सिलचत में आज कृषक रामलाल चतुर्वेदी के सोयाबीन फसल (किस्म राज सोया 18) का अवलोकन

गुढ़ ब्रेकिंग
कृषि अधिकारियों ने सोयाबीन एवं अरहर फसल का किया अवलोकन
जिला रीवा विकासखंड रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत बड़ागांव टोला सिलचत में आज कृषक रामलाल चतुर्वेदी के सोयाबीन फसल (किस्म राज सोया 18) का अवलोकन उपसंचालक कृषि रीवा यू पी बागरी,कृषि वैज्ञानिक डॉ संदीप शर्मा ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रायपुर रामजी पांडे एवं क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी अंकित तिवारी द्वारा किया है।
वैज्ञानिक डॉ संदीप शर्मा ने बताया फसल अच्छी है और बीमारी और कीट से सुरक्षित है।उपसंचालक कृषि ने कृषकों को सलाह दी अगर आवयश्कता नहीं है तो किसी भी कीटनाशक का प्रयोग ना करे और यह लागत में कम करने में मदद मिलेगी।सोयाबीन फसल के पश्चात किसान जितेंद्र चतुर्वेदी के खेत मे अरहर फसल (किस्म पूसा 16) का भी अवलोकन कियावैज्ञानिक डॉ संदीप शर्मा ने फसल में पत्ती लपेटा रोग (लीफ कर्ल) के प्रकोप के उपाय हेतु कीटनाशक इमेक्टिन बेंजोएट 5 % प्रति डब्बे में 8-10 ML का छिड़काव 10-12 टंकी प्रति एकड़ में छिड़काव कर सकते है।




