गुढ़ नगर परिषद बार्ड 10 सब्जी मंडी में व्यापारिक अतिक्रमण कारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचा नगर परिषद अमला
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से गुढ़ नगर परिषद बार्ड 10 सब्जी मंडी में व्यापारिक अतिक्रमण कारियों द्वारा नाली के ऊपर एवं नाली मार्ग के अगल बगल पान ठेला गूमटी आदि रख कर अतिक्रमण कर लिया गया था

गुढ़ नगर परिषद बार्ड 10 सब्जी मंडी में व्यापारिक अतिक्रमण कारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचा नगर परिषद अमला
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से गुढ़ नगर परिषद बार्ड 10 सब्जी मंडी में व्यापारिक अतिक्रमण कारियों द्वारा नाली के ऊपर एवं नाली मार्ग के अगल बगल पान ठेला गूमटी आदि रख कर अतिक्रमण कर लिया गया था
जिससे आम लोगो के आवागमन एवं बरसात में पानी का भारी भराव होने लगा था जिस कारण से मंण्डी के अन्य स्थाई व्यापारियों को भारी एव रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था वही स्थानीय लोगों की शिकायत पर गुढ़ नगर परिषद अधिकारी के. यन. सिंह द्वारा पूर्व में अतिक्रमण कारियों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने आगाह किया गया था कि 9 सितम्बर के पहले सभी अतिक्रमण हटा ले अन्यथा 9 तारीख को नगर परिषद अमला पहुंच कर जिन लोगो द्वारा अति क्रमण किया गया है
वो हटा दिया जायेगा जिसमे आज मंगलवार को नगर परिषद अधिकारी के आदेशानुसार नगर परिषद अमला मण्डी स्थल पहुंच कर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया है अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर परिषद गुढ़ राजस्व निरीक्षक विजय बहादुर सिंह , सन्तोष पटेल सहित नगर परिषद अमला सामिल है।




