गुढ़ खाद सोसायटी में चल रही घोषखोरी
आप को बता दे कि काफी दिनों से किसान भाई एक बोरी खादी के लिए परेशान है 3 दिन पहले से ही आ के लाइन में लग जाते है लेकिन गुढ़ खाद सोसायटी में किसानों को छोड़ पवार फूल एवं पैसे वाले आदमियों को दे रहे है खाद

गुढ़ ब्रेकिंग
गुढ़ खाद सोसायटी में चल रही घोषखोरी
आप को बता दे कि काफी दिनों से किसान भाई एक बोरी खादी के लिए परेशान है 3 दिन पहले से ही आ के लाइन में लग जाते है लेकिन गुढ़ खाद सोसायटी में किसानों को छोड़ पवार फूल एवं पैसे वाले आदमियों को दे रहे है खाद
ताजा मामला गुढ़ सोसायटी से है जहां एक महिला किसान 3 दिन पहले से तहसीलदार से पर्ची लिए बैठी थी और जब वह 3 दिन बाद अपनी खाद लेने पहुंची तो उसे बोला गया कि ये एक फर्जी पर्ची है तुमको खाद नहीं मिलेगी आखिरकार उस महिला को खाद न दे कर उसी के सामने अलग से एक महिला से सईद में जा के पैसा लिए साथ में पर्ची दिए लेकिन जो 3 दिन से महिला किसान इंतजार में थी वो ये सब घटना होते देख लड़ बैठी की आखिरकार आप हमें खाद कियू नहीं दे रहे है और जो अभी आया है उससे पैसा लेके तुरंग ही खाद कियू दे रहे है महिला का सवाल शायद सही था और ये एक सोचनीय बात है.
और ये घटना कई दिनों से चली आ रही है कि किसान भाई खड़े है और पावर फूल आदमी आके साईड में पैसा देते हैं और खाद लेके निकल जाते है
आप इस वीडियो के जरिए देख सकते है कि किस तरह एक महिला किसान बोल रही है कि मै 3 दिन से मर रही हु मुझे खाद नहीं मिल रही है और मेरे सामने ही सईड में आते है पैसा लेते है और उन्हें पर्ची दे देते हैं
और ये एक किसान के साथ नहीं कई एसे किसान के साथ इसी तरह हुआ है
क्या प्रशासन नहीं चाहती कि किसान खेती करे क्या किसान के लिए खाद नहीं आती है अगर आती है तो किसान के पहले पवार फूल आदमियों को खाद कियू दी जाती है ये एक बड़ा सवाल है ।।



