ग्राम भीटी मे होरहे नाली निर्माण का ग्राम वासियों ने सरपंच की प्रशंसा कियें
ग्राम पुरास की नलजल योजना मोटर जल जाने के कारण दो माह से बन्द,

ग्राम भीटी मे होरहे नाली निर्माण का ग्राम वासियों ने सरपंच की प्रशंसा कियें
ग्राम पुरास की नलजल योजना मोटर जल जाने के कारण दो माह से बन्द,
ग्राम पंचायत पुरास अंतर्गत ग्राम भीटी मे सरपंच राम भजन साकेत द्वारा किये जारहे नाली निर्माण की ग्राम वासीयों ने सरपंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहा के लोगों की बहुत दिनों से नाली निर्माण कराने की मांग की जारही थी जिसे सरपंच राम भजन साकेत ने प्राथमिकता मे लेकर यह कार्य कराया जा रहा है सरपंच का कहना है
यहा पर हमेशा रोड मे गंदगी बनी रहती थी लोगों को यहा से निकलने मे काफी दिक्कते होती थी और गंदगी से यहा रहने वाले परिवार को बीमारियों का भय बना रहता था । अब जब यह नाली निर्माण हो जाने से लोगों कों गंदगी से निजात मिल जायेगी तो दूसरी तरफ प्रधान मंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल ग्राम पंचायत पुरास मे दोमाह से बन्द पड़ी हुई है
ग्राम पंचायत सरपंच का कहना है कि मोटर जल जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है मोटर बनवाने केलिए पैसे कहा से आये ग्रामीण उपभोक्ताओं के द्वारा जल कर जमा नही किया जाता बजट न होने कारण मोटर नही बनवाई जा सकती इसकी जानकारी जिले के अधिकारियो को सरपंच द्वारा दी जा चुकी हे




