एसडीएम के देखरेख में विपरण केंद्र गुढ़ में शांतिपूर्वक बंटवाया गया खाद
प्रशासन की तरफ से लाइन में लगे किसानों को वितरित किया गया बिस्किट केले गुड़ और पानी

एसडीएम के देखरेख में विपरण केंद्र गुढ़ में शांतिपूर्वक बंटवाया गया खाद
प्रशासन की तरफ से लाइन में लगे किसानों को वितरित किया गया बिस्किट केले गुड़ और पानी
रीवा : गुढ़ समाचार
मंगलवार को एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने गुढ़ स्थित सहकारी विपरण का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान केंद्र पर खाद लेने के लिए किसानों की काफी भीड़ एकत्रित मिली।खाद केन्द्र पर भीड़ देखकर एसडीएम ने संबंधित सहकारी समिति के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह किसानों को लाइन में लगाकर टोकन देते हुए बारी-बारी से खाद का वितरण करें।इसके साथ ही किसानों के लिए समुचित व्यवस्था करे।जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो सके।उन्होंने समिति प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी किसान को खाद प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो सके।
एसडीएम ने प्रशासन की तरफ से लाइन में लगे किसानों को पंडाल लगाकर छाया की व्यवस्था करवाया गया और नगर परिषद से पानी का टैंकर और कोटवारों के माध्यम से केला बिस्किट गुड़ पानी वितरित करवाया गया।एसडीएम ने किसानों से कहा कि सभी किसान इसी तरह शांतिपूर्वक खाद प्राप्त करें और प्रशासन का सहयोग करें ताकि सभी किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध हो सके पुलिस प्रशासन भी आप सभी के सहयोग में लगातार डटा हुआ है। इस अवसर पर नया तहसीलदार महिमा पाठक सहायक उप निरीक्षक सुरेश साकेत नगर परिषद राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है।




