एम्बुलेंस चालक को पांच सौ रुपये नहीं देने पर चालक ने प्रसूता को उतार दिया सड़क पर...
सड़क पर घंटों तड़पती रही प्रसूता....?

एम्बुलेंस चालक को पांच सौ रुपये नहीं देने पर चालक ने प्रसूता को उतार दिया सड़क पर…
सड़क पर घंटों तड़पती रही प्रसूता….?
मामला गुढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का.. है जंहा स्वास्थ्य महकमे का अमानवीय कृत्य देखने को मिला है
स्वास्थ्य मंत्री जी के गृह जिले स्थिति गुढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग की अमानवीयता का बड़ा मामला सामाने आया है, जो मानवीयता को झकझोर देने वाला है, वैसे तो गुढ़ अस्पताल की व्यवस्था का तो भगवान ही मालिक है, यहां की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, साथ ही यहां तैनात एम्बुलेंस चालकों की तानाशाही और मनमानी भी सिर चढ़कर बोल रही है, बिना पैसे लिए एम्बुलेंस चालक और उसमे तैनात सहायक मरीज़ को एम्बुलेंस की सीढ़ी तक नहीं आने देते,
आज उस समय हद हो गई जब एम्बुलेंस चालक को मरीज़ के परिजनों ने पांच सौ रुपये नहीं दिए तो उसने एक प्रसूता को उसके बच्चे सहित एम्बुलेंस से नीचे सड़क पर उतार दिया, एम्बुलेंस चालक प्रसूता के परिजनों से बोला कि पांच सौ रुपये देने पड़ेंगे परिजन तैयार हो गए और मरीज़ को गाड़ी में बिठा लिया गया, उसके बाद एम्बुलेंस चालक और उसमे तैनात सहायक पैसे की मांग करने लगे, जिसके बाद मरीज़ के परिजनों ने कहा अभी पैसे नहीं हैं घर मे चलो वहीं दे देंगे,
इतना सुनते ही एम्बुलेंस चालक ने प्रसूता और उसके मासूम बच्चे को बीच सड़क पर उतार कर वंहा से चलता बना, इससे बड़ा अमानवीय कार्य स्वास्थ्य महकमे का और क्या हो सकता है एंबुलेंस से उतारे जाने के बाद सड़क पर बैठ कर घटों प्रसूता तड़पती रही, तब जाकर गुढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स रश्मि पटेल ने पुनः मरीज़ की व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है… और उसे लाकर अस्पताल कैंपस में बिठा लिया है… वहीं प्रसूता के परिजन इधर उधर परेशान होते रहे…!




